Dr. Ganesh Ray
Secretary- M.K.R.DR.G.R.D.COLLEGE
शिक्षा मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। शिक्षा हमें अनुशासित जीवन विकसित करने में मदद करती है। शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है, और सफलता के साथ समाज में प्रतिष्ठा मिलती है। शिक्षा तथ्यों का अध्ययन नहीं, बल्कि सोंचने के लिए मन का प्रशिक्षण है। शिक्षा समाज को समृद्धि, समानता और सदगुणों की ओर ले जाने में सहायक होती है। शिक्षा व्यक्ति को नई चुनौतिओ का सामना करने, नई उँचाइयों को छुने और एक सफल जीवन जीने के लिए तैयार करती है। शिक्षा ही हमें श्रेष्ठ बनाती है। नेल्सन मंडेला ने कहा है कि “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया बदल सकते हैं।
शिक्षा के इसी महत्व को समझते हुए आज छात्र ही नहीं, छात्राओं में भी उच्च शिक्षा हासिल करने की तीव्रतम तमन्नाएँ तरंगायित हो रही हैं। जिस कारण सीतामढी-शिवहर जिला में स्नातक तक की उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं के अनुपात में स्नातक स्तर के महाविद्यालयों की भारी कमी है।
जगत जननी जानकी की असीम अनुकम्पा से कॉलेजों के स्थापना की उद्वेलित बाढ मेरे अंतःकरण में बहुत ही ज्यादा उमड़ा करती रहती हैं। अपनी इन्हीं भावनाओं को साकार करने तथा समाज में उच्च शिक्षा को सुलभ, सुगम, नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ0 गणेश राय डिग्री कॉलेज सीतामढी की स्थापना मेरे द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2015 को किया गया।
महाविद्यालय स्थापना काल से निरंतर समाज के सभी वर्गों के लिय उच्च शिक्षा तक पहूँच सुनिश्चित करने के साथ अपने लक्ष्य और उद्देश्य के पथ पर अग्रसर है।
मैं माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ0 गणेश राय डिग्री कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं को नैतिक उत्थान और शैक्षणिक सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।
On the other hand denoue with right indignation
At vero eos et accu samus dignissimos ducimus