Dr.Arvind Kumar
Principal- M.K.R.DR.G.R.D.COLLEGE
Qualification: MA. Hindi, Ph.D. Awarded
माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ0 गणेश राय डिग्री कॉलेज, माँ सीता की अवतरण भूमि पुनौरा धाम में अवस्थित है। उपलब्धियों व उत्कर्ष के आलोक में आलोकित यह महाविद्यालय सीतामढी में उच्च शिक्षा केन्द्र के रुप में प्रख्यात है। इसकी स्थापना हिन्दी के महान विद्वान, श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज सीतामढी के अवकाश प्राप्त प्राचार्य, श्रद्धेय डॉ0 गणेश राय के कर-कमलों द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2015 को हुआ। इसकी स्थापना समाज के उन वर्गों के आकांक्षाओं का प्रतिक है, जो उच्च शिक्षा को समाज से वंचित तथा उपेक्षित तबके के लिए शुलभ करवाना चाहते थे।
हम सब के जीवन में शिक्षा का एक बहूमूल्य स्थान है। आज हम जैसे भी हैं, उसमें हमारी शिक्षा का अहम् योगदान है। एक बेहतर शिक्षा हमारे कैरियर के लिए महत्वपूर्ण तो है ही, साथ ही यह एक बेहतर इंसान बनााने में अहम् किरदार निभाती है। शिक्षा न सिर्फ मनुष्य के अंदर हर विषय के बारे में जानने और चीजों को सीखने-समझने की क्षमता विकसित करती है, बल्कि मनुष्य के शारिरिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रुप से भी विकास करने में उसकी मदद करती है। इसलिए कहा गया है कि “शिक्षा मानव के सम्पूर्ण उन्नति का सर्वोत्तम साधन है।”
शिक्षा के इसी लक्ष्य और उद्देश्य से स्थापित यह महाविद्यालय अपने सीमित समय में संस्थापक, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के सपनों को परवान चढा रहा है। सन् 2015 में स्थापना काल से ही इस महाविद्यालय को विद्वान शिक्षाविदों, प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं/अभिभावकों का भारी सहयोग और स्नेह प्राप्त हो रहा है। यहाँ स्नातक कला (B.A.) एवं वाणिज्य (B.Com.) संकाय के सभी विषयों में अध्ययन की समूचित व्यवस्था है। सुयोग्य, कर्मठ तथा अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन के साथ ही महाविद्यालय में समृद्ध पुस्तकालय तथा सुसज्जित प्रयोगशाला है।
शहर के पावन एवं मनोरम स्थल पर स्वच्छ तथा सुन्दर वृहत परिसर में स्थित इस महाविद्यालय में, मैं छात्र-छात्राओं/अभिभवकों का स्वागत करता हूँ तथा छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना करता हूँ।
On the other hand denoue with right indignation
At vero eos et accu samus dignissimos ducimus