President

Smt. Sudha Ray

President- M.K.R.DR.G.R.D.COLLEGE

शिक्षा एक ऐसा कारगर हथियार है, जो सामाजिक विकास की गति को तेज करता है। समानता, स्वतंत्रता के साथ-साथ शिक्षित व्यक्ति अपने कानुनी अधिकारों का बेहतर उपयोग भी करता है। शिक्षा राजनीतिक एवं आर्थिक रुप से सशक्त बनाता है। शिक्षा अपराध दर को कम करती है। लड़कियों की शिक्षा से समाज में असमानता कम होती है। शिक्षा हाशिए पर रहने वाली महिलाओं को सशक्त बनाती है और उन्हें अपने और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करती है। स्त्री शिक्षा से वौद्धिक विकास के साथ समाज में समरसता आएगी। एक शिक्षित नारी गृहस्थ जीवन में शांति और खुशहाली का स्रोत होती है। स्त्री के शिक्षित होने से हमारी संस्कृति में ऊर्जा और विकास का संचार होता है। महिलाओं को ऐतिहासिक रुप से शिक्षा से वंचित रखने का षड्यंत्र भी इसिलिए किया गया कि न वह शिक्षित होंगी और न ही वह अपने अधिकारों की माँग करेंगी। इसी वजह से वर्षो-वर्ष तक महिलाओं में शिक्षा का प्रतिशत बहुत ही कम रहा है। किन्तु अब महिलाओं में भी शिक्षा के प्रति मुखरता आयी है। वे भी शिक्षा के महत्व को समझ रही हैं। बिहार की राज्य सरकार भी इन्टरमीडिएट एवं स्नातक उत्तीर्ण छात्राओ को प्रोत्साहन के रुप में आर्थिक सहायता राशि तथा कई अन्य तरह की सुविधाएँ देकर उनको आत्मनिर्भर बना रही है। आज महिलाएँ अपनी योग्यता हर क्षेत्र में साबित कर रहीं हैं। जो महिलाएँ सशक्त हैं वे सामाजिक, राजनीतिक एवं अर्थव्यवस्था में योगदान देने के साथ अपने समुदायों की भलाई करने में सक्षम हैं।
माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ0 गणेश राय डिग्री कॉलेज छात्राओं को विशेष रुप से सुरक्षा के साथ ही महिला सशक्तिकरण को सशक्त बनाने पर जोर देती है। उनके शैक्षिक दृष्टिकोण को तराशने, शिक्षा, जागरुकता, साक्षरता और प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को सबल और सशक्त बनाने का प्रयास करती है। इसी कारण महाविद्यालय में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक है। महाविद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक संख्या छात्राओं की है।
मैं सभी नामांकित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ् एवं सुखद जीवन की कामना करती हूँ।

On the other hand denoue with right indignation

At vero eos et accu samus dignissimos ducimus

Matashri Kaushalya Ramdev Dr. Ganesh Ray Degree College is dedicated to Excellence, fostering academic and personal growth in education and character development. Upholding Integrity, the institution promotes honesty, transparency, and accountability. Embracing Innovation, it nurtures creativity for a dynamic global landscape.