विश्वविद्यालय द्वारा UG BA/B.Com में नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज सीतामढी के प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन दिनांक 05.07.25 से 18.07.25 तक महाविद्यालय में होगा। छात्र-छात्राऍं उक्त अवधि में अपना नामांकन कराना सुनिश्चित करें। संगलग्नक प्रमाण पत्र:- 1. आवेदन फार्म (मेधा सूची जारी होने के बाद का) 2. Marks Sheet – 10th & 12th 3. School leaving Certificate -12th 4. Admit Card -12th 5. Adhar Card 6. Cast Certificate ( BC/EBC/SC/ST/EWS/WBC Only) 7. Passport Size Photo – 2pc नोट – सभी प्रमाण पत्र का एक-एक छायाप्रति लगेगा। सभी प्रमाण पत्र का ओरिजिनल कॉपी Verification के लिए साथ लेकर आवें। नामांकन शुल्क विवरण – 1. Prospectus & Admission Form- 250/- 2. Admission Fee – 2255/
Admission Started on the basis of First Merit List..........
Matashri Kaushalya Ramdev Dr. Ganesh Ray Degree College is dedicated to Excellence, fostering academic and personal growth in education and character development. Upholding Integrity, the institution promotes honesty, transparency, and accountability. Embracing Innovation, it nurtures creativity for a dynamic global landscape.